नई दिल्ली,3 नवम्बर । चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधान सभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है ।
गुजरात की 182 विधान सभा सीटों के लिए एक व पांच दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतों की गणना पर परिणाम घोषित किए जाएंगे ।चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे से 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा।
आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे भी 8 दिसंबर को घोषित होंगे। यानि 8 दिसम्बर को यह पता लग जाएगा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ।