जयपुर, 20 जुलाई ।डिस्कॉम विद्युत द्वारा फ्यूल सरचार्ज बढा दिये जाने से बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त सितम्बर महिने में बढे हुए फयूल चार्ज से बिल जमा करवाना पडेगा जबकि15.70 लाख कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज राशि का असर नही पडेगा ।
डिस्कॉम विद्युत आपूर्ति हेतु विभिन्न स्त्रोतों से राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित स्थायी (fixedcost) एवं परिवर्तनीय दर (variable cost) से बिजली क्रय करता है एवं आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर विद्युत उपभोक्ताओं की श्रेणी के अनुसार
विद्युत प्रभार बिलों के द्वारा वसूल किया जाता है।
प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स भास्कर.ए.सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय तिमाही जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021 के लिए विद्युत विनियामक आयोग (RERC) द्वारा निर्धारित गणना प्रक्रिया के अनुसार फ्यूल सरचार्ज की राषि 24 पैसे प्रतियूनिट वसूलनीय है। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं पर आने वाले भार को देखते हुये राहत देने के उद्वेष्य से इस फ्यूल सरचार्ज राशि को दो समान किश्तों में माह अगस्त व सितम्बर, 2022 के बिजली बिलों के माध्यम से वसूल किये
जाने का निर्णय किया गया है।
सावंत ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की गई विद्युत उपभोग पर वसूल किये जाने वाले फ्यूल सरचार्ज की राषि को राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन किया जाता है। राज्य के 15.70 लाख कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज की राषि का कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
गौरतलब है कि यह फ्यूल सरचार्ज (24 पैसे प्रति यूनिट) सिर्फ द्वितीय तिमाही (जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021) के लिए ही लागू होगा। आने वाले महिनों में विद्युत विनियामक आयोग (RERC) द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत् फ्यूल सरचार्ज वसूलनीय होगा। उदाहरण के तौर पर यदि 10 पैसे फ्यूल सरचार्ज आता है तो आने वाली तिमाही में 14 पैसे कम फ्यूल सरचार्ज वसूल होगा।