प्रख्यात पत्रकार नचिकेता देसाई का निधन

Eminent- journalist- Nachiketa- Desai- passed -away-gujarat-india

अहमदाबाद,5 फरवरी । अपनी मुखरता और बेबाकी के लिए प्रख्यात पत्रकार Nachiketa Desai नचिकेता देसाई का आज यहां निधन हो गया ।अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

नचिकेता देसाई ने कल ही ‘धूप और छांव’ शीर्षक देकर अपनी यह तस्वीर फेसबुक पर डाली थी। जिस बीमारी से वे लड़ रहे थे, उसमें छांव किस समय भारी पड़ जाए, पता नहीं होता। आज वही हुआ।

नचिकेता देसाई जाने-माने सर्वोदयी चिंतक नारायण देसाई के पुत्र तथा महात्मा गांधी के 25 वर्षों तक निजी सचिव रहे महादेव देसाई के प्रपौत्र थे।

नचिकेता देसाई ने बारह से अधिक मीडिया संस्थानों में काम किया, लेकिन अपने अक्खड़ मिजाज और समझौता नहीं करने वाले स्वभाव के कारण कहीं भी लंबे समय तक टिक नहीं पाए। इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रूप में उनकी खबरें बैनर बनती थीं। संसद में उन खबरों पर बहस होती थीं। एक खोजी खबर के बाद उन्हें महीनों सपरिवार भूमिगत रहना पड़ा, क्योंकि उस खबर से अहमदाबाद में पुलिस बगावत पर उतर गई थी और सेना को बुलाना पड़ा था।
साभार कविता श्रीवास्तव की एफबी वॉल से