जयपुर, 16 सितम्बर । प्रर्वतन निदेशालय :ईडी: ने डीओआईटी में टेंडर लेने वाली फर्मा के जयपुर में स्थित 11 से अधिक ठिकानों पर कल छापे मार कर एक फर्म के ठिकाने से सवा पांच किलोग्राम सोना जब्त किया है । जब्त सोने की कीमत तीन करोड रूपए से अधिक है ।
जानकार सूत्रों के अनुसार ईडी ने यह कार्यवाही योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में एक आलमारी में मिले ढाई करोड रूपए नकद और सोने की ईट के प्रकरण को आगे बढाते हुए की गई कार्यवाही में यह जब्ती की है ।ईडी ने प्रकरण की जांच तेज कर दी है ।