स्वराज -75 पर जयपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन।

Enlightened -mass- conference- on -Swaraj-75 -in -Jaipur-Bharat- Vikas- Parishad.jpg

जयपुर, 18 जुलाई ।भारत विकास परिषद जयपुर द्वारा स्वराज – 75 के तहत आयोजनों की श्रृंखला में एक भव्य प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन 24 जुलाई को होगा ।

“भारत विकास में हमारी भूमिका” विषय पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के प्रखर राष्ट्रीय चिंतक सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रबुद्ध जनों के बीच रखेंगे। देश की वर्तमान परिस्थितियों में हमारी क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर सम्मेलन में प्रबुद्ध जनों के बीच चिंतन किया जाएगा।सम्मेलन की अध्यक्षता यशस्वी सैन्य अधिकारी, दो बार विशिष्ट सेवा पदक से व एक बार अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित, मेजर जनरल रमेश कुमार कौशल (रि.) करेंगे।

भारत विकास परिषद के राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत के अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना ने बताया कि वैशाली नगर के आर बी डंगायच सभागार में होने वाले इस सम्मेलन को लेकर जयपुर के महानुभाव उत्सुक है एवं प्रखर वक्ता को सुनने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है।

सक्सेना के अनुसार इस कार्यक्रम में जयपुर के प्रतिष्ठित न्यायिक अधिकारी, सेना के अधिकारी, कलाकार, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, चिकित्सक, उद्योगपति, शिक्षा अधिकारी, विभिन्न समाजों के प्रमुख, वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
भारत विकास परिषद संस्कार, सेवा, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति जागरण के मूल मंत्र को लेकर समाज में कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद की जयपुर की सभी शाखाओं के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।