पर्यावरणविज्ञों ने पर्यावरण के प्रति चेतना बढाने का आह्वान किया ।

Environmentalists- called -for- increasing -awareness -towards- the -environment-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 5 दिसम्बर । राजस्थान विश्वविद्यालय के लाईफ लोग लर्निंग विभाग की ओर से “एन्वायरमेंन्टल एडिफिकेशन : एवरीव्हेयर फोर एवरीवन” पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आज पर्यावरणविज्ञों ने एक स्वर से पर्यावरण के प्रति चेतना बढाने का आह्वान किया ।

 

Environmentalists- called -for- increasing -awareness -towards- the -environment-jaipur-rajasthan-india

जाने माने पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. ए. डी. सावंत ने वर्तमान समय में बढते हुए रेडियोएक्टिव खतरों के प्रति सचेत किया तथा पर्यावरण के प्रति चेतना बढाने का आह्वान किया वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर रविन्द्र रैना(दक्षिण अफ्रीका) ने वर्तमान समय में सत्त विकास तथा बढते कार्बनिक खतरों के प्रति ध्यान दिलाया।

सिंडिकेट सदस्य प्रो. दिलिप सिंह ने पर्यावरण विकास एवं जल संरक्षण को महत्वपूर्ण आवश्यकता बतलाया। श्री रवि सोलंकी ने जल प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की तथा आमजन को जल संरक्षण को आदत बनाने के लिए प्रेरित किया।

तकनिकी सत्रों में प्रो. ए.के. सिन्हा (कुलपति), राजेश व्यास, डॉ. रीमा हूजा, किन्ते दोर्जी (भूटान), डॉ. निक्की चतुर्वेदी, डॉ. आर.पी. मीणा तथा डॉ. आर.के. टेलर ने संबोधित किया । देश के विभिन्न राज्यों तथा अन्य देशों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभाग की सह निदेशक डॉ. बरखा ने बताया कि कल मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को प्रो. के एस. ठाकुर (उपाध्यक्ष इण्डियन एकाउन्टिंग एसोसिएसन), प्रो. बी.के. पूनिया (पूर्व कुलपति प्रो. एस.एस. भाकर (कुलपति), एंजिलियों वी. फेरेरो (इटली), प्रो. के. मेलिया बरेटो पिंटो सिल्वा (ब्राजील), पूर्वा प्रधान (आस्ट्रेलिया), डॉ. आर. बी. शर्मा (बहरीन)भाग लेंगे ।

लाईफ लोग लर्निंग विभाग के निदेशक प्रो. प्रकाश शर्मा ने बताया कि  सम्मेलन “एन्वायरमेंन्टल एडिफिकेशन एवरीव्हेयर फोर एवरीवन” (Environmental Edification: Everywhere for Everyone) विषय पर आयोजित की जा रही है जो कि वर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का समसामयिक विषय है। पर्यावरण का महत्व तब और अधिक हो जाता है जब पूरा विश्व भारत के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु एकजुट दिखाई दे रहा है ।

सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. ए. डी. सावंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रवि सोलकी (मुख्य अभियन्ता जल संसान विभाग, राजस्थान सरकार), प्रोफेसर दिलिप सिंह , प्रोफेसर रविन्द्र रैना (दक्षिण अफ्रीका) ने किया।