एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर और टी शर्ट लांच सेरेमनी

Event -Calendar -and -T-shirt- launch -ceremony -of- AU -Jaipur -Marathon-rajasthan-india

जयपुर ,25 जनवरी ।  आगामी 5  फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा   एयू  स्माल फाइनेंस बैंक के साथ  आयोजित की जाने वाली  एयू  जयपुर मैराथन के चोहदवे  संस्करण की  सेरेमनी आयोजित की गयी जिसमे मेराथन वीक फेस्टीविटी के इवेंटस के साथ टी शर्ट लांच की गयी । 

इवेंट केलेंडर को वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया , संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , एयू स्माल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सौरभ ताम्बी और जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा , रेस डायरेक्टर रवि गोयनका , विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी से शिल्पा चौधरी , आकाश दीप एजुकेशन ग्रुप के निदेशक एल सी भारतीय ,बेग मेन ऑफ़ इंडिया दिनेश गुप्ता , योगेश मिश्रा ,योग गुरु ढाकाराम , विकास जैन ,डॉ भरत राजपुरोहित ,एडवोकेट कमलेश शर्मा और रजनीश  के साथ जयपुर के प्रबुद्ध नागरिको ने लांच किया । 

जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया  ने बताया की इस बार ग्रीन और क्लीन जयपुर पहल  के तहत टी शर्ट के साथ एक तुलसी का सीड पेपर भी अटेच होगा जिसे रनरस किसी भी गमले में डालकर एक पोधा अपने घर  में उगा पाएंगे और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के साथ  स्वच्छता की मशाल घर घर स्वच्छता का मेसेज लेकर जायगी साथ ही अगले 10 दिनों तक आयोजन होंगे । 

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सौरभ ताम्बी ने बताया की एयू  बैंक हमेशा सकारात्मक बदलाव की बात करता है और जयपुर मेराथन के साथ मिलकर एयू बैंक हेल्थी लाइफ स्टाइल के लिए जरुरी बदलाव करने की इस मुहीम को पिछले सात साल से कर रहा है  जिससे अब तक हजारों की संख्या में लोग जुड़े है , एयू बैंक के देश भर के कर्मचारी मेराथन का इस बार फिर हिस्सा बनेंगे  । 

इस सेरेमनी का मुख्य अट्रेक्षन स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम पर रैंप वॉक रहा । एयू  जयपुर मैराथन के 14 वें  एडिशन की टी-शर्ट पहनकर जैसे ही मॉडल्स रैंप पर उतारी ऑडियंस ने एक साथ हूटिंग कर चीयरअप किया । 

मिस राजस्थान 2021 मानसी राठोड , मिस कोसमोस क्वीन परिधि शर्मा  , मिस राजस्थान  रनर अप 2022 रिया जाखड मिस राजस्थान  थर्ड रनर अप 2022 रिया जाखड  , जयपुर रनरस  से किरन जीत , रचना विजय ,रिचिका ,सुधा ,पूजा पूनम ,अंकिता ,अनीता ,रेखा और नीतिका ने वाक की ।