महंगाई राहत शिविरों से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित: मुख्यमंत्री

Every- class -is- getting -benefited -from -inflation -relief- camps- Chief -Minister-Dausa -rajasthan-india

धौलपुर करौली ,दौसा 7 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत षिविरों से राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग को राहत देने का कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि आमजन को अधिक से अधिक महंगाई राहत षिविरों में पंजीकरण करवाकर अपने हक का लाभ लेना चाहिए। राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Every- class -is- getting -benefited -from -inflation -relief- camps- Chief -Minister-Dausa -rajasthan-india

गहलोत आज धौलपुर करौली, दौसा में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों से संवाद किया तथा उनको मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें महंगाई की मार से राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियांे से संवाद के दौरान योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Every- class -is- getting -benefited -from -inflation -relief- camps- Chief -Minister-Dausa -rajasthan-india

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करवाने के बाद चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज के साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिल सकेगा। उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारांे को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट तथा 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली, मनरेगा में 125 दिवस का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार सहित कुल 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को महंगाई राहत शिविरों में जोड़ा जा रहा है। इससे आमजन को बचत हो रही है जिससे वे अपना जीवनस्तर ऊपर उठा सकते हैं।