एक्सप्लोसिव एलायंस बन चुका है।Mr Sudhanshu Trivedi

Instead -of -being -an -inclusive -alliance- it -has- become -an -explosive -alliance- Sudhanshu -Trivedi-bjp-bihar-cm-nitish-kumar-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 08 नवंबर। राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने आज कहा कि जेडीयू के मुखिया नीतिश कुमार महिलाओं के प्रति किस प्रकार की घृणित मानसिकता रखते हैं उससे साफ है कि ये गठबंधन इनक्लूसिव एलायंस नहीं होकर एक्सप्लोसिव एलायंस बन चुका है।

त्रिवेदी ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की गारंटी दी थी जबकि धरातल पर देखें तो स्कूलों में 58 प्रतिशत वैकेंसी खाली हैं। त्रिवेदी ने सात गारंटी की आलोचना की ।