जयपुर, 10 जून ।स्वास्थ्य विभाग की फूड एंड सेफ्टी विंग ने आज जयपुर के चांदपोल में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है।
अधिकारियों ने खुफिया सूचना पर छापा मार कर तीन हजार लीटर तैयार नकली घी और करीब चार हजार लीटर से अधिक तेल (रिफाइंड और पॉम ऑयल) जब्त किया गया है। फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।जब्त किया नकली घी ख्यात ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था।