जयपुर, 10 अक्टूबर। काव्य साधिका मंच के तत्वावधान में आदि कवि वाल्मीकि जन्मोत्सव व शरदोत्सव पर काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
काव्य साधिका मंच की अध्यक्ष डाक्टर रानी तंवर ने बताया की इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से प्रसिद्ध कवयित्रियों ने आदि कवि वाल्मीकि ,मंच की वर्षगांठ पर,रामजी व शरद पूर्णिमा पर शानदार रचनाओं का सस्वर काव्य पाठ किया।कवयित्री दीप्ति राजौरा के आयोजन का संचालन डॉ रानी तँवर ने किया।

कार्यक्रम में डॉ छाया शर्मा ,ऊषा विपुला ,डॉ अंजु सक्सैना ,सरोज अवधिया,ममता जाट, ललिता मिश्रा,पवनेश्वरी वर्मा आदि कवयित्रियों ने शानदार काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।