नयी दिल्ली 5 अप्रैल। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 101 किसान प्रतिनिधि कल गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर उपवास पर रहेंगे ।
सरकार की आयात.निर्यात नीति के कारण 1 वर्ष में ही सरसों के दाम 1 क्विंटल पर 3000 रुपये तक गिर गए । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की नीति के कारण किसानों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये भी नहीं मिल रहे है बल्कि उन्हें एक क्विंटल पर 950 रुपये तक का घाटा उठाना पड़ रहा है । किसान महापंचायत के प्रतिनिधि उपवास के समय दिन के 11.00 से सायं 4.00 बजे तक चिंतन मनन के साथ ही भावी रणनीति के लिए विचार करेंगे ।