जयपुर, 22 दिसम्बर ।लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा होटल रमाडा, राजापार्क में “डेन ऑफ़ फैशन 2022” फैशन नाईट का आयोजन किया गया ।
लायंस क्लब की अध्यक्षा सीए अनुराधा गुप्ता ने बताया की लायंस क्लब द्वारा निरंतर सेवा कार्य किये जाते है जैसा की एक दिन पहले ही रक्तदान शिविर का आयोजन बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान में किया गया था, साथ ही साथ सदस्यों के आपसी सोहार्द को बढ़ाने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है ।
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिव सीए मनोज अग्रवाल ने बताया की इस फैशन शो के निर्णायक मंडल में ब्यूटी क्वीन ऑफ़ राजस्थान 2018 रनर अप तन्वी गुप्ता एवं अनुपमा मुंजाल रही |
कार्यक्रम की संयोजक सीए स्वाति जैन ने बताया की रजत – हर्षिता चेतानी ने मिस्टर एंड मिसेज परफैक्ट का, रवि – अनुराधा सोखिया ने मिस्टर एंड मिसेज टैलेंटेड का एवं कनिका – सार्थक गुप्ता ने मिस्टर एंड मिसेज राइट का ख़िताब जीता | कार्यक्रम के संयोजक सीए आयुष आकड ने बताया की पुरुषो के फैशन इवेंट का नाम बब्बर शेर रैंप वाक रखा गया था जिसका ख़िताब सीए सचिन कुमार जैन ने जीता, इसमें फर्स्ट रनर अप सीए सार्थक गुप्ता एवं सेकंड रनर अप सीए शिशिर अग्रवाल रहे | महिलाओ का लिपिस्टिकइस्टा फैशन वाक में ग्लैमरस आइकॉन हर्षिता चेतानी, स्टाइल आइकॉन बबीता विजय, फैशन आइकॉन कनिका गुप्ता चुनी गयी |
कोषाध्यक्ष सुभाष विजय ने बताया की इस फैशन में 8 वर्ष तक के बच्चो के लिए कैरीकैचर फैशन थीम रखी गयी थी उसमे प्रथम विजेता अमोहा जैन, प्रथम उपविजेता शिविका अग्रवाल एवं द्वीतीय उपविजेता कशवी विजय रही | 8 वर्ष से 17 वर्ष तक के यूथ आइकॉन के लिए क्रेजी फ्यूज़न थीम पर फैशन कांटेस्ट में विजेता प्रिआना जैन, उपविजेता प्रशम मुंजाल एवं कृष सोंकिया रहे | मेम्बर्स को कई टाइटल अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया |
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की अध्यक्षा अनुराधा ने बताया यह क्लब पिछले चार माह से गरीब बच्चो को जमघट पाठशाला के तहत पढा रहा है ,जिसका उद्देश्य बच्चो को पढा कर उनका स्कूल मे प्रवेश कराना है। बच्चो को स्कूल बेग भी दिए गए है, और स्कूल यूनिफार्म भी देने का कार्य चल रहा हे।इस काम मे अन्य संगठन स्किमिश, गुप्ता सेल्स कार्पोरेशन तथा आत्म निर्भर एन जी ओ भी जुड़ा हुआ है।
आगामी माह में कम्बल वितरण का कार्य किया जायेगा |इस क्लब द्वारा भोजन वितरण, पौधारोपण और गौ सेवा कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।