सीकर, 3 दिसम्बर । सीकर में आज दिनदहाडे कुख्यात बदमाश राजू ठेहट की हत्या कर भाग रहे शूटर ने एक बेगुनाह व्यक्ति की गोली मार कर हत्या करने के बाद उसकी कार लूट कर उसमें बैठ कर फरार हो गए ।
नागौर जिले के जायल के रहने वाले ताराचंद को अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वे सीएलजी में कोंचिग ले रहीं अपनी बेटी कोनिता से मिलने के लिए कार से उतर कर कोंचिग केन्द्र की तरफ जा रहे थे ।
ताराचंद कार से उतर कर बेटी को बाहर बुलाने के लिए फोन कर रहे थे उसी समय शूटर ने गोली मार दी । फायर की आवाज सुन कर कोंचिग केन्द्र से बाहर आ रहीं कोनिता अपने पिता को सडक पर गिरा देखकर बिलख पडी ।
इसबीच सीएलजी कोंचिग संस्थान के संचालक ने कोनिता को निशुल्क कोंचिग करवाने का ऐलान किया है साथ ही यह भी कहा है कि ताराचंद के ओर कोई पुत्र बेटी इस संस्थान से कोंचिग करना चाहेंगे तो उन्हे फ्री कोंचिग करवायी जाएगी ।उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।