पाली, 12 नवम्बर । कल ही महानगरी मुम्बई में वर्क आउट करते हुए टीवी अभिनेता सिद्वांत वीर सुर्यवंशी की दिल का दौरा पडने से निधन के बाद देश में एक बार फिर युवाओं में दिल का दोेैरा पडने से निधन को लेकर चर्चा चल पडी है ।युवाओं में दिल के दौरे से अचानक होने वाली मौतों को लेकर हद्रय रोग चिकित्सक भी सन्न हेै ।
अभी यह मामला ठंडा भी नही पडा आज पाली में वैवाहिक समारोह में ड्रांस करते हुए एक व्यक्ति गिर पडा। मौके पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर गये , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है , असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा । मृतक का नाम बताया जा रहा है ।जिसकी उम्र 40 साल बतायी जा रही है ।
बताया जा रहा है कि राणावास स्टेशन निवासी शारीरिक शिक्षक अपने परिवार के साथ करीबी रिश्तेदार के विवाह में शरीक होने पाली आए थे । विवाह में से पूर्व एक कार्यक्रम में स्टेज पर ड्रांस करते हुए गिर गए । ड्रांस कर रहे अन्य लोगों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन उठे नहीं । रिश्तेदार अस्पताल लेकर गए जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया । विवाह के घर में खुशियों के जगह मातम पसर गया ।सोशल मीडिया पर इसका वीडियों वायरल हो रहा है ।