फिल्म आटा को औरंगाबाद् महाराष्ट्र मे मिले अवार्ड

Harshit- Mathur's- film -Atta- got- the- award -in- Aurangabad- Maharashtra- got- a -call- from -Jammu-kayastha-today-jaipur-rajasthan

जयपुर, 29 जुलाई ।  अभिनेता हर्षित माथुर फिल्म जगत में धूम मचाएं हुए है ।अभिनेता हर्षित माथुर न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में उनके नाम और अदाकारी के चर्चे है ।

अभिनेता हर्षित माथुर की फिल्म आटा राजस्थान के विभिन्न फेस्टिवलो मे अवार्ड पाने के बाद अब राजस्थान के बाहर अन्य राज्यों मे भी अपनी धूम मचाए हुए हे। हाल ही मे औरंगाबाद महाराष्ट्र मे 24 जुलाई को सम्पन्न हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे फिल्म को 4 अवार्डो से नवाज़ा गया।फिल्म की अभिनेत्री सुष्मिता राणा को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड डायरेक्टर हेमंत सीरवी को बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड मिला एव हर्षित माथुर को स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड से नवाज़ा गया।

Film Atta got award in Aurangabad Maharashtra
Film Atta got award in Aurangabad Maharashtra Harshit  Mathur

यह फिल्म 3 सितम्बर से जम्मू कश्मीर मे होने वाले जम्मू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे भी फिल्म सेलेक्ट हुयी।जहा 15 देशो से सिर्फ 6 फीचर फिल्मो को हि सेलेक्ट किया गया। जिसमे आटा ने सबसे उपर जगह बनाई।फिल्म के लिए हर्षित माथुर को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे पहले हि बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा जा चुका हे।

फिल्म आटा के डायरेक्टर हेमंत सीरवी हे एव मुख्य भूमिकाओ मे हर्षित माथुर के साथ सुष्मिता राणा शिव किकॉड आयुषी सिसोदिया राजेश खन्ना चिंटू प्रजापत ,राजवीर गुर्जर, सिद्धात् चौधरी हैं।