साध्वी प्राची समेत 6 लोगों खिलाफ FIR

FIR -against 6- people -including -Sadhvi -Prachi-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 17 मई।विधाधर नगर थाना पुलिस ने साध्वी प्राची सहित छह लोगों के खिलाफ द केरल स्टोरी फिल्म को दिखाकर भडकाउ भाषण देने का मामला दर्ज किया है ।

पुलिस ने यह मामला एएसआई मदन लाल की रिपोर्ट पर दर्ज किया है । रिपोर्ट के मुताबिक साध्वी प्राची ने एक मॉल में 14 मई को द केरल स्टोरी हिन्दी फिल्म देखने के बाद भडकाउ भाषण दिया था ।जिस सिनेमाघर में यह फिल्म दिखाई गई उनके प्रबंधक ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी । पुलिस ने आईटी और भडकाउ भाषण देने के आरोप में साध्वी प्राची समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है ।