एयरपोर्ट में जबरन घुसने पर दो बीजेपी सांसदों समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज

FIR -lodged -against 9- including -two -BJP -MPs -for -forcibly- entering -Deoghar- airport

देवघर, 3 सितम्बर । झारखंड पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट में जबरन घुसने के आरोप में बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक समेत नौ लोगों के खिलाफ FIR  दर्ज की है।

पुलिस ने इन सभी पर देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ATC एटीसी रूम में जबरन घुसने का आरोप है। सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के अनुसार जिसमें कहा गया कि सद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक समेत नौ लोगों ने जबरन एटीसी कक्ष में प्रवेश करके कई सुरक्षा मानकों उल्लंघन किया और अधिकारियों पर टेक.ऑफ करने के लिए दबाव डाला। शिकायत में सभी पर दवाब बनाकर जबरन ATCक्लियरेंस लेने का भी आरोप लगाया गया है।