हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 2 मार्च को

hju-Journalism -varsity -to- celebrate -its- first- convocation -fifth- foundation -day -on -March 2-jaipur-mind-plus-news-rajasthan-india.jpg

जयपुर, 27 फरवरी  । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) का प्रथम दीक्षांत समारोह 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी दिन विश्‍वविद्यालय का 5वां स्‍थापना दिवस भी है।

जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए. पोदार इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में आयोजित होने वाले इस समारोह की अध्‍यक्षता राज्‍यपाल और विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति  कलराज मिश्र करेंगे।  मुख्‍यमंत्री  अशोक गहलोत कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्‍न स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रमों के 79 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्‍वर्ण पदक और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान हासिल करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति प्रो. (डॉ.) सुधि राजीव ने बताया कि वर्तमान में विश्‍वविद्यालय में 5 विभाग हैं, जिनमें मीडिया अध्‍ययन, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क एवं विज्ञापन, न्‍यू मीडिया और विकास संचार में दो वर्षीय स्‍नात्‍कोत्‍तर पाठ्यक्रम संचालित हैं। पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्‍नातक पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्‍न विभागों के अंतर्गत स्‍ववित्‍तपोषित स्‍नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्‍न क्षेत्रों में 13 शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं।

कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने कहा कि एचजेयू पत्रकारिता और जनसंचार के अलावा अन्‍य अंतर-अनुशासनात्‍मक विषयों का बेहतरीन शिक्षण केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इसको ध्‍यान में रखते हुए आगामी सत्र से विश्‍वविद्यालय में जन स्‍वास्‍थ्‍य संचार के क्षेत्र में डिप्‍लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। इसमें विशेषज्ञों की मदद लेने के लिए जोधपुर स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ (जेएसपीएच) के साथ एमओयू किया गया है।

मीडिया के क्षेत्र में भविष्‍य में आर्टिफिशियल इंटेली‍जेंस, मशीन लर्निंग, ब्‍लॉक चेन टेक्‍नोलॉजी और मेटावर्स जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए इसके लिए ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए विश्‍वविद्यालय जल्‍द ही अग्रणी टेक कंपनी मोबिलाइट के साथ एमओयू करने जा रहा है।

विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव  अबु सुफियान चौहान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक श्रीवास्‍तव और सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी डॉ. रतन सिंह शेखावत, अकादमिक एवं प्रशासनिक समन्‍वयक खासा कोठी डॉ. शालिनी जोशी भी उपस्थित थे।