Jaipur जयपुर,30 जनवरी । कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन शिहान राधे गोविंद माथुर और संजोग माथुर ने पहली गेंद फेंक कर किया गया । इस मौके पर विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया ।
प्रथम मैच माथुर सभा व कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के मध्य हुआ जिस में माथुर सभा ने 18.5 ओवर में 125 रन बनाये जिसे कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब ने 2 विकेट खोकर 126 रन बना कर 8 विकेट से मैच जीता इसमें कैप्टन वनज माथुर ने 22 गेन्दों में 37 रन बना कर मैच जिताया जिनको मैन ऑफ दी मैच घोषित किया।
दुसरा मैच माथुर ईलेवेन व कायस्थ एकता मंच के बीच हुआ जिसमें माथुर ईलेवन ने 20 ओवर में 221 रन 6 विकेट खो कर बनाये जिसमें चर्चिल माथुर ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाये इसमें 6 चौके और 5 छक्के लगाये और दूसरी टीम ने 140 रन बनाये । इस मैच को माथुर ईलेवन ने 81 रन से जीता । इस मैच के मैन ऑफ द मैच चर्चिल माथुर को घोषित किया गया । दोनो मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाडियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया l
संस्थान के महासचिव एम. बी. माथुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता, उप विजेता, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बट्समैन, गेंदबाज, क्षेत्र रक्षक एवं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफियां नलिनी फाउंडेशन के फाउंडर शिहान राधे गोविंद माथुर और संजोग माथुर के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई l