राजस्थान में आज हटेंगी धुंध चुनाव समर से

Fog -will- clear- from- election- season -in- Rajasthan -today-jaipur-congress-bjp-rajasthan-india

जयपुर, 9 नवंबर । राजस्थान विधान सभा आम चुनाव में सही पाए गए नामांकन पत्र को वापस लेने की आज अन्तिम दिन है , इसके बाद चुनावप समर की स्थिति बहुत कुछ साफ हो जाएगी ।

हालाकि नामांकन वापसी के बाद भी यदि पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने वाले बागी उम्मीदवार रहते है तो पार्टी उन्हे रिटायर करवाने के लिए मतदान से दो दिन पहले तक अन्तिम प्रयास करेगी । लेकिन नामांकन समय समाप्त होने के बाद चुनाव समर की असली तस्वीर मतदाताओं के सामने आ जाएगी ।

कांग्रेस और बीजेपी को कुछ सीटों पर अपने नाराज प्रत्याशियों से पार्टी प्रत्याशी को खतरा लग रहा है ।नाराज प्रत्याशीcandidate जिसे आम बोलचाल की भाषा में बागी Rebel कहा जाता है आज अपना नामांकन वापस ले लेते है तो उनका सीधा मुकाबला बीजेपी ,Congress से होगा वर्ना त्रिकोणिय होगा उससे पार्टी को नुकसान होना तय है ।

झोटवाडा से पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कल रात आलाकमान और केन्द्रीय गृहमंत्री Union Home Ministerअमित शाह Amit Shah से बातचीत होने के बाद अपना नामांकन वापस लेने का मन बना लिया है ,संभवत आज अपना नाम वापस ले लेंगे ।बीजेपी BJP को बडी चिन्ता चितौडगढ से मौजूदा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या की है, इनके चुनाव मैदान में डटे होने से बीजेपी उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी को नुकसान होना तय माना जा रहा है । आक्या के अलावा बंशीधर बाजिया समेत 11 अपने कार्यकर्ताओं के मैदान में उतरने से खतरा सता रहा है ।

जहां तक Former Legislative Assembly Speaker पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल Kailash Meghwal की बात है उनके और पार्टी आलाकमान के बीच सौर्हाद्र इस स्तर तक पहुंच चुका है जहां से उनका लौटना नामुमकिन लग रहा है फिर भी राजनीति में सब कुछ हो सकता है । ज्यादा संभावना मेघवाल के चुनाव मैदान में डटे रहने की है ।

दूसरी ओर टिकट नहीं मिलने से चुनाव मैदान में उतरे Former minister पूर्व मंत्री युनूस खान Yunus Khan भी Didwana डीडवाना से अपना नामांकन नहीं लेने का एलान कर चुके है । खान को पीडा है कि उनसे किसी ने बात ही नहीं की ​।भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि बीजेपी खान को मनाने में गंभीर नहीं है ।

कमाबेश यहीं स्थिति कांग्रेस में भी है ।कांग्रेस को भी 10 से अधिक बागियों से जुझना पड़ रहा है । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व विधाक दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक डॉ परमनवदीप समेत 11 बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मान मनुहार की जा रही है, कितने राजी होते है , यह मध्याहन बाद सामने आ जाएगा ।पार्टी का कहना है अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में नाम वापस लेने के लिए बातचीत की जा रही है, उम्मीद की जानी चाहिए प्रयास सफल होंगे ।

इधर Chief Electoral Officer मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव – 2023 के लिए 2365 अभ्यर्थियों में से 94 ने बुधवार तक नामांकन पत्र वापस लिये हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर है।

Rajasthan राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के लिए 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमे 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। पूरे राज्य में मतदान एक चरण में 25 नंवबर को होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।