बारां, 10 अक्टूबर । राजस्थान में अगले साल विधान सभा चुनाव है और राजनीतिक दलों ने घर पर भोजन कर समाज ,लोगों को आर्कषित करना शुरू कर दिया है , या यूं भी कह सकते है कि प्रदेश में भोजन राजनीति शुरू हो गई है । आने वाले दिनों में यह बढती जाएगी ऐसी संभावना है ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने हाड़ौती के चार दिन के दौरे के अन्तिम दिन आज बारां जिले के बरखेडा में हनुमान बैरवा के आग्रह पर उनके निवास स्थान पहुंचकर भोजन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनियां विगत कई महिनों से प्रदेश के ताबडतोड दौरे कर रहे है और पूरी तरह से प्रदेश को चुनाव मोड पर लाने के प्रयास में जुटे हुए है । यह अलग बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेश दौरे का सिलसिला बीकानेर से शुरू कर चुकी है । आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश भर में दौरे पर जाने के क्यास है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के आज बारां में करीब दो घंटे से अधिक रोड शो किया जिसमें कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन भी नजर आये । डॉ पूनियां ने बारां में पार्टी के सभी 7 मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, सम्मानित मंच, उपस्थित मेरी मातृशक्ति, बुजुर्गों और नौजवान मेरे भाईयों मैं विद्यार्थियों की राजनीति से लेकर मुख्यधारा की राजनीति तक मुझे 40 वर्ष हो गए, लेकिन जिस तरीके के प्यार, स्नेह और अपनापन बारां की जनता ने दिया, मैं उसके लिए आपका जीवनभर आभारी रहूंगा।
उन्होने कहा कि हाडौती के किसानों की पीड़ा हमने देखी है, उस पीड़ा के लिए बारां और कोटा की कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके यहां के किसान भाईयों को सोयाबीन व धान के मुआवजे के लिए हम सब लोग मिलकर संघर्ष करेंगे, किसानों के हक के लिए लड़ाई लडे़ंगे।आप लोग भरोसा रखिए 2023 में ज्यादा दिन नहीं है, 2023 का सूरज भारतीय जनता पार्टी का सूरज होगा ।