राहुल गांधी को रोकने पर बवाल

Forcibly -stopped- congress- xmp-Rahul -Gandhi- police- lathicharged-imfal-manipur-india

इम्फाल, 29 जून ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी की आज मणिपुर की यात्रा के दौरान बवाल हो गया ।

पुलिस प्रशासन ने राहुल गांधी के इंफाल पहुंचने के बाद जैसे ही वह राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जाते समय रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया ।कांग्रेस समर्थकों ने इसके ​खिलाफ प्रदर्शन किया । पुलिस ने उत्तेजित लोगों को रोकने पर भी नहीं रूके तो अश्रुगैस के गोल छोड कर तितर बितर किया ।

कुछ देर की मशक्त् के बाद जब प्रशासन ने राहुल गांधी को आगे नहीं बढने दिया तो राहुल गांधी वापस इंफाल लौट आए ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाये गये चॉपर से राहुल गांधी चुराचांदपुरा के लिए रवाना हो गए है ।
राहुल गांधी चुराचांदपुरा में राहत शिविर का जायजा लेने वाले है ।