विदेशी पावणेें खेलेंगे होली , देशी देखेंगे । वाह रे पर्यटन विभाग

Foreign -holi- people -will- play- Holi- natives- will- watch- Wah -Ray -Tourism -Department-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 28 फरवरी ।पर्यटन विभाग का नजरिया देशी पर्यटकों से अनदेखी का है । देखिए होली पर विदेशी पर्यटकों के लिए होटल खासा कोठी में 7 मार्च को धुलेंडी फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है वहीं देशी पर्यटकों के लिए फिलहाल कोई आयोजन नहीं है । पर्यटन विभाग देशी पर्यटकों की अनदेखी कर रहा है ।

जयपुर विदेशी पर्यटकों के साथ ही बडी संख्या में देशी पर्यटक भी होली पर जयपुर आते है लेकिन पर्यटन विभाग ने देशी ​पर्यटकों के लिए कोई आयोजन नहीं रखा है , देशी पर्यटकों की अनदेखी क्यूं ।

पर्यटक विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार धुलेंडी फेस्टिवल में तकरीबन 2000 विदेशी सैलानी भाग लेंगे।
आयोजकों ने इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए शर्त लगा दी है । शेखावत के अनुसार इस फेस्टिवल में टूअर एण्ड ट्रेवल ऑपरेटर्स के जरिए विदेशी सैलानी, धुलेंडी फेस्टिवल में भाग ले सकेंगे ।

यहीं नहीं विदेशी सैलानियों के मनोरंजन के लिए कालबेलियां नृत्य, मयूर नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य और लंगा-मांगणियार कलाकार अपनी प्रस्तुतियों देंगे ।विभाग की ओर से सैलानियों को विशेष गुलाल होली खेलने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी और जलपान भी करायेगा ।आखिर पर्यटन विभाग , देशी पर्यटकों की अनदेखी क्यूं कर रहा है ।इस सम्बध में पर्यटन विभाग का रूख जानने के लिए अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो सका ।

पर्यटन विभाग को देशी पर्यटकों के लिए भी होली पर इसी तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए , स्थान चाहे अलग हो । ताकि देशी पर्यटकों को भी राजस्थान की कला संस्कृति, मेहमानवाजी से रूबरू हो सके ।