पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर कोटा में

Former- IAS -officer- Harsh- Mander- in -Kota -on -Tuesday-rajasthan-india

कोटा, 24 सितम्बर । बेबाकी के लिए चर्चित पूर्व आईएएस हर्ष मंदर कोटा में तीन संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे।हर्ष मंदर कल सोमवार को कोटा आयेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में सम्बोधित करेंगे ।

सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता और पीस वर्कर के रूप में पहचान रखने वाले हर्ष मंदर मंगलवार ( 26 सितम्बर ) को अपरान्ह बारह से डेढ़ बजे तक कोटा राजकीय महाविद्यालय के सेंट्रल हाल में ‘ दिलों का बंटवारा, आज का भारत’ विषय पर व्याख्यान देंगे।

दूसरा कार्यक्रम अकलंक महाविद्यालय में होगा। जिसमें ‘ आजादी की लड़ाई के सपनों का भारत ‘ विषय पर वे व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक होगा। अंतिम कार्यक्रम कोटा के झालावाड़ रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सभागार में सायं छह से साढ़े सात बजे तक होगा।शांति एवं सद्भावना संगठन की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

हर्ष मंदर ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी के रूप में बीस साल तक सेवाएं दी हैं लेकिन 2002 में उन्होंने गुजरात के सांप्रदायिक दंगों के विरोध में नौकरी छोड़ दी। उन्होने अब तक 25 पुस्तकें लिख चुके हैं। इसके अलावा ‘इण्डियन एक्सप्रेस’ और द’ हिन्दू’ में नियमित रूप से काॅलम लिखते हैं। न्यूज पोर्टल द’ वायर में भी लिखते हैं। वे एक ख्यातनाम शिक्षक भी हैं। आईआईएम अहमदाबाद और अमरीका के कैलीफोर्निया विश्व विद्यालय बर्कले में भी ‘गरीब और गवर्नेंस’ विषय पर पढ़ाते हैं।हर्ष मंदर के घर और एनजीओ के ठिकानो पर सीबीआई, ईडी की जांचे चल रही हैं ।

साभार पत्रकार धीरेन्द्र राहुल की एफबी वॉल से