JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन

Sharad-Former- JDU -president- Sharad -Yadav -passed -away-mind-plus-news-delhi-india

नई दिल्ली, 12 जनवरी ।जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का आज निधन हो गया।

वे 75 वर्ष के थे ।

शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। शुभाषिनी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पापा नहीं रहे। शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव में किसान परिवार में हुआ था। छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बनाने वाले शरद यादव ने बिहार की राजनीति में भी बड़ा मुकाम हासिल किया था।