पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत मिली ।

Former -Prime -Minister- of- Pakistan -and -leader- of- Pakistan- Tehreek-e-Insaf -Imran- Khan- got -bail

लाहौर:पाकिस्तान:20 फरवरी । लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान की जमानत याचिका आज मंजूर कर ली है ।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान  कोर्ट में पेशी पर हाजिर हुए । हालाकि इमरान खान ने पेशी पर कोर्ट में हाजिर नहीं होने के अन्तिम समय तक प्रयास किए ।लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद उन्हे पेश होना पडा ।इमरान खान, प्रतिबंधित विदेशी फंडिंग मामले में कोर्ट में पेशी थी ।
कोर्ट के बाहर पीटीआई के कार्यकर्ता और इमरान खान के हजारों समर्थक मौजूद थे ।Content and photo courtesy social media