अहमदाबाद,9 नवम्बर। गुजरात विधान सभा चुनाव की सरगर्मी जैसे जैसे बढ रहीं है वैसे ही बीजेपी के नेता चुनाव मैदान छोड रहे है । बीजेपी के कदावर नेताओं द्वारा चुनाव नहीं लडने के एलान से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बाछे खिल गयी है ।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विधान सभा चुनाव लडने से यह कहते हुए मना कर दिया कि युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए । मैं और मेरे सहयोगी पार्टी उम्मीदवार को जिताने के काम करेंगे ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव मैदान से स्वंय के विड्रो के एलान के कुछ समय बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल,भाजपा विधायक प्रदीप सिंह जडेजा ओैर भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने भी चुनाव लडने से इंकार कर दिया है ।सभी ने कहा हमने अपने निर्णय के बारे में पार्टी उच्चकमान को अवगत करवा दिया है । भाजपा की ओर से तीनों नेताओं के चुनाव नहीं लडने को लेकर अभी तक अधिकृत बयान नहीं आया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत चारों नेताओं के चुनाव मैदान में नहीं उतरने के एलान से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पाले में खुशी की लहर है वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि हो सकता है पार्टी इनको टिकट नहीं दे रही हो । अपनी फेससेविंग करने के लिए यह एलान किया । असल में क्या हुआ यह अगले एक दो दिन में साफ होगा । अभी तो यह तय है कि रूपाणी, पटेल चुडासामा और जडेजा ने चुनाव लडने से इंकार किया है ।