जोधपुर, 8 अक्टूबर ।जोधपुर के कीर्तिनगर में आज गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 4 लोग जिंदा जल गए जबकि 16 अन्य झुलस गए हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।
पुलिस के अनुसार आवासीय क्षेत्र कीर्ति नगर में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज होने के बाद आग गई । घटनास्थल के आस पासी खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनकी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
गहलोत ने स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।