तीन चालक समेत चार लोग जिंदा जल गए

Four- people- including -the -driver- of -three -vehicles- were -burnt- alive-bewar-rajasthan-india

ब्यावर:अजमेर: 17 फरवरी । कल देर रात गैस टैंकर और मार्बल से भरे ट्रेलर में भिड़ंत होने के बाद उसमें आग लगने से अफरा तफरी मच गयी ।

हादसे में एक ट्रक में भरे सोयाबीन के 500 मीटर का क्षेत्र आग का गोला बन गया। दूसरी तरफ से आ रहे सोयाबीन के तेल में आग लगने से तीन वाहनों के चालक समेत चार लोग जिंदा जल गए । हादसे की वजह से सैकेडो लोग अपना घर छोडकर दूर भाग गये । इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। ड्राइवर आग में झुलस गया और जान बचाने के लिए सड़क पर भगाता रहा।

हाईवे पर गैस टैंकर-ट्रेलर में लगी आग सैकेडो लोगों जिंदगी तबाह कर दीं। आग के गोले 50 मीटर दूर घर और दुकानों पर गिरे गिरने पर उसमें भी आग लग गई ।मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि देर रात एक धमाका सुनाई दिया। फिर चारों तरफ आग फैल गई।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के ब्यावर में हुए हादसे पर दुःख जताते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।ब्यावर (अजमेर) एनएच-8 पर गुरूवार देर रात तेल से भरे टैंकर और ट्रोले की भिडंत से हुए विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में झुलसने से अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा घायलों का उपचार जारी है।

गहलोत ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी।