असहाय लोगो को फल और मिठाई

Fruits -and -sweets- to- helpless- people-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 6 नवम्बर । जयपुर सी स्कीम स्थित मदर टेरेसा होम में ब्लूम इंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट की और से ट्रस्ट की डायरेक्टर सेजल सिंह का जन्म दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा होम में रह रहे लगभग 150 अनाथ लोगों को फल और मिठाई वितरित की गयी ।आल इंडिया कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सेन ने सेजल सिह को पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की और ट्रस्ट के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया ।

समाज सेविका यशोदा सिंह , स्वर्ण कोर , सुनील सिंह , होम की संचालिका और ट्रस्ट के सदस्यों ने भी सेवा कार्य के उपलक्ष में सभी होम में निवास करने वाले असहाय लोगो को फल और मिठाई वितरित की ।