जयपुर, 28 जुलाई ।उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाये जा रहे सावन महोत्सव में गुरुवार दिनाँक 28 जुलाई हरियाली अमावस्या को ठाकुर जी को हरे रंग की पोशाक धारण कराई गई।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता जी में विराजमान भगवान श्री सीताराम जी, श्री रघुनाथ जी, श्री श्रीनिवास जी, श्री रामकुमार जी, श्री नृत्यगोपाल जी, श्री रामगोपाल जी सहित प्राचीन हनुमान जी ने विशेष रूप से तैयार की गई आकर्षक पोशाक धारण की। इस अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया एवं हरे व्यंजनों का भोग लगाया गया।
हरियाली अमावस्या को हज़ारों श्रद्धालुओं ने श्री गलता जी में स्नान, दर्शन, दान-पुण्य आदि किये एवं गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।