जयपुर, 13 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर के सेंट्रल पार्क परिसर में निर्माणाधीन गांधी दर्शन म्यूजियम का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों को अविलम्ब पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
म्यूजियम परिसर में युवाओं को महात्मा गांधी जी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए गुड गर्वनेंस तथा सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जाएगा।
म्यूजियम में गांधीजी की विरासत से संबंधित वस्तुओं का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। गांधी जी के जीवन से जुड़े मुख्य आंदोलनों को नई तकनीक के जरिए इस तरह से दर्शाया जाएगा जिससे दर्शक, विशेष तौर पर युवा, इन आंदोलनों एवं घटनाओं को अनुभव कर सकेंगे ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने 2021-22 के बजट में महात्मा गांधी दर्शन म्यूजियम और महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स का सेन्ट्रल पार्क, जयपुर में निर्माण करवाने की घोषणा की थी ।
dia