गणेश पूजन का समय

Ganesh Puja Timings

Jaipur जयपुर, 30 अगस्त  ।भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी, दिनांक 31 अगस्त 2022 को चतुर्थी तिथि दोपहर 03ः23 तक रहेगी। गणेश पूजन के लिए मध्याह्न काल (वृश्चिक लग्न सहित) को श्रेष्ठ माना गया है।

गणेश पूजन हेतु मध्याह्न काल प्रातः 10ः21 से दोपहर 12ः52 तक रहेगा। वृश्चिक लग्न प्रातः 11ः53 से दोपहर 02ः17 तक रहेगा। लाभ-अमृत का चौघड़िया प्रातः 06ः09 से प्रातः 09ः18 तक, शुभ का चौघड़िया प्रातः 10ः52 से दोपहर 12ः27 तक, चर-लाभ का चौघड़िया दोपहर 03ः36 से सायं 06ः45 तक रहेगा।