मुम्बई, 9 सितम्बर। मुम्बई में सुबह से शुरू हुआ देर शाम तक जारी रहा ।
मुम्बई वासियों ने 10 दिन के गणपति का आज अगले साल जल्दी आना की कामना के साथ धूमधाम से विसर्जनकिया। मुम्बई में गणपति विसर्जन को देखते हुए जुहु, समेत अन्य चैपाटियों पर विसर्जन और सुरक्षा के पुख्ते प्रबंध किए गए । जुहूं चैपाटी पर समुद्र के किनारे केवल विसर्जन के लिए गएापती लाने वाले समुहों को तय घेरे के भीतर आने दिया ।
इससे विसर्जन के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई। हालाकि विसर्जन करने वाले लोगों को भी एक घेरे तक ही जाने दिया गया । गणपति पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए वहां तैनात कार्यकर्ताओं ने गणपति को आगे ले जाकर विसर्जन किया । गणपति विसर्जन के कारण मुम्बई के हर छोटे बडे रास्ते गणपति विसर्जन के जुलूस और भक्तों से अटे रहे। यातायात बूरी तरह से प्रभावित रहा ।
गणपति विसर्जन को देखते हुए महानगरी में सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए हुए है । विशेष रूप से गणपति विसर्जन के लिए जाने वाले मुख्य मार्गो एंव विसर्जन स्थल पर कडा पहरा है ।
