मुम्बई, 9 सितम्बर। महानगरी मुम्बई में गणपति विसर्जन आज हो रहा है । गणपति विसर्जन के कारण मुम्बई के हर छोटे बडे रास्ते गणपति विसर्जन के जुलूस और भक्तों से अटे हुए है, यातायात बूरी तरह से प्रभावित हो रखा है ।
गणपति विसर्जन को देखते हुए महानगरी में सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए हुए है । विशेष रूप से गणपति विसर्जन के लिए जाने वाले मुख्य मार्गो एंव विसर्जन स्थल पर कडा पहरा है ।
मुम्बई में आज 10 दिन के गणपति विसर्जन के कार्यक्रम जारी है , गणपति पंडालों में तडके से ही ढोल और मंजीरों के बीच गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस जल्दी आ सुनाई दे रहा है , हर तरफ गणपति विसर्जन की धूम है ।