जयपुर, 7 अगस्त। बिट्स ,पिलानी BITS Pilani के गोआ कैम्पस से एम टेक कंप्यूटर साइंस के छात्र गौरव सक्सैना का अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी क्वालकॉम ने 34 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया है।
क्वालकॉम में नौकरी के बाबत गौरव का कहना है कि दिग्गज कंपनी American multi national company Qualcomm में नौकरी पाने के बाद गौरान्वित महसूस कर रहा है! गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय बिट्स ,पिलानी के गोआ स्थित संस्थान के गुरूजनों और अपने माता पिता को दिया है।
Jaipur जयपुर मालवीय नगर के रहने वाले गौरव के पिता नरेश सक्सेना वर्तमान में Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर Dehradun देहरादून में कार्यरत हैं।