विश्राम भवनों के अच्छे दिन

good -days -of -rest -houses -in -Rajasthan-india

जयपुर, 03 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्राम भवनों में कार्यरत कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए संवर्ग में शेफ, असिस्टेंट शेफ तथा सर्विस सुपरवाइजर के नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने उक्त पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम अर्हता का भी अनुमोदन किया है।

मुख्यमंत्री के इस अनुमोदन से प्रदेश के विश्राम घरों में फिर से चहल पहल बढने की संभावना बढ गयी है । कर्मिकों के अभाव में विश्राम घर सूने पडे हुए है ।

प्रस्ताव के अनुसार, संवर्ग में शेफ एवं सर्विस सुपरवाइजर के 15-15 पद, असिस्टेंट शेफ के 22, असिस्टेंट कुक के 14 तथा हेड वेटर के 39 पदों सहित कुल 105 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा। साथ ही, देशी कुक तथा मशालची का पदनाम परिवर्तित कर क्रमशः कुक तथा असिस्टेंट कुक किया जाएगा।

गहलोत के इस निर्णय से विश्राम भवनों में अधीनस्थ सेवा के पदों (कुक, वेटर, मशालची) हेतु पदोन्नति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकेंगे तथा कार्मिकों का मनोबल मजबूत होगा।