जोधपुर, 24 फरवरी । खाटू श्याम मेले के अवसर पर जींद-जोधपुर-जींद स्पेशल (08 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन वाया रोहतक, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, मकराना एवं मेडता रोड होकर संचालित होगी
रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जींद-जोधपुर-जींद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09737, जींद-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 04.03.23 तक (08 ट्रिप) जींद से प्रतिदिन 11.45 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, जोधपुर-जींद प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 05.03.23 तक (08 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन 04.15 बजे रवाना होकर 16.55 बजे जींद पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, रेन, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड व राई का बाग स्टेशनों पर ठहराव करेगी।