RPS अधिकारियों के लिए खुशखबरी

Good- News -for -rajasthan -police- Officers-jaipur-india

जयपुर, 2 नवंबर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस सेवा की सलेक्शन स्केल की वर्ष 2021-22 एवं इसके प्रभावस्वरूप सीनियर स्केल की वर्ष 2021-22 की पूर्व में सम्पन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक कार्यवाही विवरण का पुनरावलोकन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस सेवा की सलेक्शन स्केल की वर्ष 2021-22 की नियमित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के पश्चात पुलिस सेवा के अधिकारियों को 10 वर्ष की सेवा का अनुभव नहीं होने के कारण 47 पद रिक्त रह गए थे।

राजस्थान पुलिस सेवा की सलेक्शन स्केल तथा सीनियर स्केल की वर्ष 2021-22 की पूर्व में सम्पन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक का पुनरावलोकन किए जाने से अधिकारियों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे।