Jaipur जयपुर,21 जुलाई ।रोडवेज बसों में रीट अभ्यार्थी 21 से 26 जुलाई तक आने जाने के लिए निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे ।
जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी की ,राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिवस पहले व दो दिवस बाद तक यात्रा कर सकेंगे ।रीट परीक्षा 23-24 जुलाई को आयोजित की जा रही है

रीट परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यार्थीयों ने आवेदन किया है। राजस्थान रोडवेज ने रीट अभ्यार्थियों को यात्रा कराने एंव परेशानी नहीं हो इसके लिये अधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई है ।