सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी

Good -news -for- the- youth- looking- for- government -jobs-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 7 मई ।सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राजस्थान के 10 विभागों में पंद्रह हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 212, उच्च न्यायालय, गुजरात  में 1778, होमगार्ड के 1500, ISRO में 92, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 178,राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 7020, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में 347, फार्मासिस्ट के 1539 आईआईटी में 40 और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर में  2753 पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है ।