गूगल की सहायक कंपनी अल्फाबेट 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी ।

Google-subsidiary- Alphabet- will -lay -off- twelve-thousand- employees- Mountain -View- California- United -States

Mountain View, California, United States माउंटेन व्यू:कैलिफोर्निया: 20 जनवरी । गूगल  Google की सहायक कंपनी Alphabetअल्फाबेट ने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से Layoffs निकाल  रही है।

दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनी में छंटनी की इस खबर से बाजार भौंचक है। दो दिन पहले ही अल्फाबेट की प्रतिस्पर्धी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी पिछले दिनों 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी थी ।

ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कहा है कि छंटनी वैश्विक स्तर पर की जा रही है। अमेरिकी कर्मचारियों को यह फैसला तुरंत प्रभावित करेगा।।

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने नोट में कहा, “मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे उत्पादों और सेवाओं की महत्ता और एआई क्षेत्र में हमारे शुरुआती निवेश के लिए हमारे सामने मौजूद विशाल अवसरों के बारे में आश्वस्त हूं।”

अपने मेमो में पिचाई ने कहा, “मेरे पास आपके के लिए एक बुरी खबर है। हमने अपने वर्कफोर्स में करीब 12000 की कटौती करने का फैसला किया है। अमेरिका में लोग इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं उन्हें एक अलग मेल भेज दिया गया है। दूसरे देशों में यह प्रक्रिया विभिन्न देशों के कानूनों और प्रावधानों के अनुसार अभी जारी रहेगी।”