गोस्वामी तुलसीदासजी की जयंती मनाई गई

Goswami- Tulsidasji's- birth- anniversary -celebrated

जयपुर, 4 अगस्त । रामचरितमानस की रचना कर घर-घर में उसकी स्थापना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती गुरूवार को भक्तिभाव से मनाई गई।

मुख्य आयोजन उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ गलताजी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में हुआ। उल्लेखनीय है कि तुलसीदास जी 3 वर्ष श्री गलता जी में रहे व रामचरितमानस के अयोध्या काण्ड की रचना श्री गलता जी में ही की। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर संत-कवि तुलसीदास जी के चित्र का पूजन किया गया। उनके रचित भजनों का गायन किया गया।

इस अवसर पर श्रीनिवास भगवान, श्री देवी, भूदेवी, सीताराम जी, श्रीराम लला की फूल बंगला झांकी सजाई गई। इससे पूर्व भगवान का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फूल बंगला झांकी के दर्शन कर गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।