सरकार ने संत  विजय बाबा की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। मुख्यमंत्री

demise- of- Saint- Vijay- Baba -is -very- sad- Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur-rajasthan

जयपुर, 23 जुलाई ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संत विजय बाबा का निधन बेहद दुखद है।

उन्होने कहा कि हमने उन्हें बचाने के हरसंभव प्रयास किए एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

@ashokgehlot51मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दुख है कि जब सरकार ने उनकी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी तो उन्हें किन परिस्थितियों में यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाना पड़ा। इस घटना की जांच प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारी से करवाने का निर्णय लिया है। साथ ही, विजय बाबा के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।