जयपुर, 20 जुलाई । भाजपा प्रदेशअध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि साधु-संतों की मांग के बाद भी सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने की परिणिति एक साधु की आत्मदाह के रूप में हुईl
डॉ पूनियां ने कहा कि बृज के कामां क्षेत्र में पिछले 551 दिनों से अवैध खनन के खिलाफ साधु समाज का आंदोलन चल रहा हैl उन्होने कहा किराजस्थान की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता का बड़ा उदाहरण है कि 27 जनवरी 2005 में अवैध खनन के खिलाफ खनन पर रोक के बावजूद भी जब इस तरीके से अवैध खनन हो रहा है तो उसको लेकर साधु संतों और आम जनता में बड़ा आक्रोश था, क्योंकि यह पूरा क्षेत्र ब्रज चौरासी क्षेत्र में आता है, जो धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र हैl
डॉ. सतीश पूनियां ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर भरतपुर ब्रज चौरासी क्षेत्र के संत विजय दास की कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली एवं बेहतर इलाज करने के बारे में चिकित्सकों से बातचीत कीl