माइनर मिनरल के 630 खनन प्लाटों की ई-नीलामी

Granite- Quartz- Feldspar- Masonry-Sandstone- Silicasand- China- Clay- Marble-rajasthan-india
जयपुर, 24 नवंबर। राज्य के माइंस विभाग ने 21 जिलों के 35 स्थानों पर बड़ी संख्या में माइनर मिनरल के खनन प्लाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु कर दी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 22 के पहले सप्ताह से आगामी 17 फरवरी, 23 तक भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर प्रदेश में माइनर मिनरल के 630 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी होगी।
 माइंस विभाग ने माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, सेंडस्टोन, सिलिकासेंड, मेसेनरी स्टोन, चाइना क्ले, मारबल आदि के नीलामी के लिए 630 प्लॉट तैयार किए हैं। नीलामी कार्यकम को विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।