जवाबदेही कानून बना तो सरकारी कार्मिक जवाबदेह बनेंगेः . निखिल डे

Government -personnel- will -be- held- accountable -if -accountability -law- is- made- Nikhil -Dey

सवाई माधोपुर, 9 सितम्बर। सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान द्वारा फिर से शुरू की गई द्वितीय जवाबदेही यात्रा आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पहुंची ।

सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने कहा कि आज हम हमारे छोटे छोटे काम के लिए घूमते रहते हैं और उसे कई वर्ष होने पर भी काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियोंए अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जवाबदेही कानून बनाया जाता है तो जनता के काम समय पर होंगे और सरकारी कार्मिक जवाबदेह बनेंगे।

सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान एवं जागरूक नागरिक मंच नोखा से जुड़े रावतराम ने कहा कि जब महात्मा गांधी नरेगा में मजदूर काम करने जाते हैं तो उनके काम की नपती की जाती है और उसके बाद ही जो जितना काम करते हैं उन्हें उतना पैसा मिलता हैं लेकिन सरकार के अंदर कोई काम पूरा करे, कम करे या बिल्कुल नहीं करे तनख्वाह बराबर मिलती रहती है। ऊपर से रिश्वत और मांगते हैं। जब मजदूरों के काम की नपती होती है तो कर्मचारियों की क्यों नही होती ।