सरकारें प्रेस की स्वतंत्रता का महत्व समझेंगी तथा इसका सम्मान करेंगी

Governments- will- understand -the -importance- of- freedom -of- the -press- and -respect- it-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 2 मई । जयपुर 2 मई। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई,पर नवगठित ग्लोबल फोरम आफॅ जर्नलिस्टने शुभकामनाएं दी है और उम्मीद जताई है कि दुनिया की सरकारें प्रेस की स्वतंत्रता का महत्व समझेंगी तथा इसका सम्मान करेंगी।

ग्लोबल फोरम आफॅ जर्नलिस्ट के संरक्षक जयदेव शर्मा अध्यक्ष प्रद्युम्न शर्मा और महासचिव अनिल माथुर ने दुनिया भर के पत्रकारों के लिए स्वतंत्र प्रेस की महत्ता पर जोर दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रेस की आजादी, जनता की स्वतंत्रता और अधिकारों को सुनिश्चित करती है तथा इसका खुलापन सरकारों को नैतिक दायित्व का बोध करवाता है। इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि निष्पक्ष रूप से समाचार माध्यम जो रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उस पर प्रतिबंध ना लगाया जाएं।

फोरम ने कहा कि वैश्विक तनाव की स्थिति में विशेष रुप से युद्ध रत क्षेत्रों तथा विपन्नता झेल रहे राष्ट्रों में पीड़ित जनता की आवाज दुनिया तक पहुंचाने का स्वतंत्र प्रेस ही एक माध्यम हो सकता है। निष्पक्ष एवं निर्भीक प्रेस तनाव कम करने दमन और शोषण पर अंकुश लगाने और नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराने का सशक्त माध्यम है। सारे विश्व में हो रहे आर्थिक और सामाजिक विकास का संदेश भी आम लोगों तक समाचार माध्यमों के जरिए ही पहुंचाया जा सकता है

उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर निरंतर बढ़ रहे दबाव समाप्त करने के लिए वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस निर्धारित किया था। पत्रकारों के जीवन और उनके काम में आने वाली चुनौतियों और खतरों को पहचानने तथा समाधान यह है अनुपम अवसर है।