जयपुर, 27 अप्रैल । कायस्थ समाज के आराध्य देवता श्री चित्रगुप्त भगवान का जन्मोत्सव बैशाख शुक्ल पक्ष की गगोप्तपति गंगा सप्तमी पर कल भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी ।
कायस्थ जनरल सभा जयपुर के तत्वावधान में निकाली गई शोभा यात्रा मोती पार्क बापूनगर, जयपुर से प्रारंभ होकर सावित्री पथ, राजेन्द्र मार्ग, मंगल मार्ग, दत्त मोहल्ला,होते हुए श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर, मंगल मार्ग,बापू नगर, से होती हुई श्री चित्रगुप्त मन्दिर पहुंच कर समाप्त हुई ।शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर में में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
कायस्थ जनरल सभा जयपुर के महासचिव अनिल माथुर ने शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए KGS की समस्त सहयोगी संस्थाओं, कायस्थ समाज के विभिन्न संगठनों, कायस्थ समाज,स्वागत कर्ताओ के परिवारों का,भजन मंडली एवं महिलाओं,शोभायात्रा संयोजक राधामोहन माथुर व उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शोभायात्रा में समाज के सैकड़ो सदस्यों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया है।